जुमे की नमाज अदा करते युवक को दिल्ली पुलिसकर्मी ने मारी लात, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

By: Shilpa Fri, 08 Mar 2024 4:49:32

जुमे की नमाज अदा करते युवक को दिल्ली पुलिसकर्मी ने मारी लात, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंद्रलोक इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिल्ली पुलिस के एक कर्मी द्वारा जुमे की नमाज अदा कर रहे व्यक्ति को लात मार कर हटाया जा रहा है। पुलिसकर्मी की इस हरकत के बाद मौके पर मौजूद कुछ लोग भड़क गए और हंगामा शुरू हो गया। उपस्थित लोगों के हंगामे के साथ ही अब इस वीडियो पर राजनीतिक नेताओं द्वारा राजनीति भी शुरू हो गई है। इस घटना को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोल दिया है।

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने इस वीडियो को 'एक्स' पर शेयर कर दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। प्रतापगढ़ी ने लिखा, ''नमाज़़ पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारता हुआ ये दिल्ली पुलिस का जवान शायद इंसानियत के बुनियादी उसूल नहीं समझता, ये कौन सी नफ़रत है जो इस जवान के दिल में भरी है, दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि इस जवान के खिलाफ़ उचित धाराओं में मुक़दमा दर्ज करिये और इसकी सेवा समाप्त करिए।''

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, डीसीपी (नॉर्थ) मनोज मीणा ने वीडियो वायरल होने के बाद कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी को कथित तौर पर उत्तरी दिल्ली में सड़क पर नमाज़ पढ़ रहे लोगों के साथ मारपीट करते देखा गया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।''

इस मामले को कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटिल प्लेटफॉर्म की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने भी उठाया है। सुप्रिया ने ट्वीट कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, ''अमित शाह की दिल्ली पुलिस का मोटो है। शांति सेवा न्याय। पूरी शिद्दत से काम पर हैं।''

वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो के खंभे के पास सड़क किनारे पर कुछ युवक नमाज़ पढ़ रहे हैं। पुलिस उन्हें हटाने की कोशिश कर रही है। पुलिसकर्मी नमाज़ियों के साथ बदसलूकी से पेश आई। वहीं पुलिसकर्मी की हरकत के बाद वहां भीड़ जुट गई है और सब पुलिसकर्मी को घरकर खड़े हो गए और हंगामा करने लगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com